Saturday, 26 February 2011

ताज न सही, आगाज तो हुआ

शिमला -  बेटी की जीत पर बेहद खुश हुए थे पूर्वा राणा के माता-पिता
‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा गत वर्ष शुरू की गई ‘मिस हिमाचल’ प्रतियोगिता में पूर्वा राणा को ‘मिस हिमाचल’ का ताज मिलने पर उनके पिता वीरेंद्र सिंह राणा व माता मोहिनी राणा ने बेहद खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि ‘दिव्य हिमाचल’ के इस प्रयास से उनकी बेटी को समाज में एक नई पहचान मिली है।
‘दिव्य हिमाचल’ ने महिलाओं को दिखाई नई दिशा
गत वर्ष की ‘मिस हिमाचल’ की प्रथम रनरअप रह चुकी विनी गेजटा के अभिभावक रमा गेजटा व हीरा लाल गेजटा से बात करने पर उन्होंने बताया कि संुदरता की इस प्रतियोगिता में उनकी बेटी को फर्स्ट रनरअप चुने जाने पर उन्हें बेहद खुशी हुई है। उन्होंने बताया कि ‘दिव्य हिमाचल’ के इस प्रयास से महिलाओं को नई दिशा मिली है।
आत्मविश्वास को बढ़ा रही  ‘मिस हिमाचल’ प्रतियोगिता
गत वर्ष की ‘मिस हिमाचल’ प्रतियोगिता की सेकेंड रनरअप रह चुकी सुकृति भारद्वाज की माता सुमन  भारद्वाज व पिता नित्यानंद भारद्वाज का कहना है कि प्रतियोगिता कोई भी ,उसमें हार जीत मायने नहीं रखती। मायने रखता है तो प्रतियोगिता में भाग लेना। बेटी को प्रतियोगिता में भाग लेने के बाद उन्होंने उनके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी को पाया है।
लड़कियां मेहनत से हासिल कर रही अपना मुकाम
‘मिस हिमाचल -2011’ के खिताब से नवाजी गई शीतल वर्मा की माता अनिता वर्मा व पिता मेहर सिंह अपने आप को बेहद खुशनसीब मान रहे हैं कि उनकी बेटी ने ‘मिस हिमाचल’ के ताज को पाया है। वह कहते हैं कि इस प्रतियोगिता से बेटी में आगे बढ़ने की ललक और बढ़ गई है जिसमें में हम उसका पूरा साथ देंगे।
February 27th, 2011

No comments:

Post a Comment