कैटरीना कैफ और सलमान खान के बीच आजकल क्या चल रहा है, यह कोई नहीं जानता, लेकिन इतना जरूर है कि दोनों एक-दूसरे के साथ नजर आने से बचना जरूर चाहते हैं और ऐसे में दोनों के बीच रिश्ते को लेकर इस बात की अटकलें भी तेज हो गई हैं कि क्या वाकई में दोनों के बीच दरार आ गई है। जी हां, तभी तो दोनों ने एक-दूसरे के सामने आने से मना कर दिया। सलमान ने शनिवार को रांची में होने वाले 34वें राष्ट्रीय खेल के समापन समारोह में शिरकत करने से मना कर दिया। दरअसल सुनने में आया है कि कैटरीना इस समापन समारोह में प्रस्तुति दे रही हैं, इसलिए सलमान ने यहां आने से मना कर दिया है। हालांकि सलमान के प्रवक्ता का कहना है कि सलमान बैंकॉक में चल रही अपनी शूटिंग की वजह से रांची नहीं पहुंच रहे हैं। मीडिया में आए दिन सलमान और कैटरीना के बीच आई दूरियों की खबरें आ रही हैं। लगता है कि सल्लू अब सचमुच कैटरीना से नजदीकी नहीं चाहते।
February 28th, 2011
No comments:
Post a Comment