Saturday, 26 February 2011

मॉडलिंग में चमकी हमीरपुर की रिशिका

हमीरपुर – हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला की बेटी रिशिका अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर आज बालीवुड की प्रख्यात मॉडल स्टार बन चुकी है। हमीरपुर के ही ब्लू स्टार स्कूल मंे प्राथमिक शिक्षा प्राप्त कर रिशिका ने आईएनआईएफडी चंडीगढ़ से फैशन डिजाइनर की डिग्री हासिल की है। रिशिका ने हयूगो बोस कंपनी के लिए पहली बार ड्रेस डिजाइन किए और दिल्ली मंे हुए एक फैशन शो मंे खूब वाहवाही बटोरी। रैंप पर कैटवाक की विलक्षण प्रतिभा की धनी रिशिका ने अनेक अंतरराष्ट्रीय स्तर के मॉडलिंग शोज मंे भाग लिया है और आज वह बालीवुड में एक प्रख्यात मॉडल के रूप मंे स्थापित हो चुकी है। हमीरपुर की इस बाला ने अनेक नामीगिरामी कंपनियांे के विज्ञापन भी काफी सफलता पूर्वक किए हैं, जिनमें किंगफिशर, बालीवुड के प्रख्यात अभिनेता अक्षय कुमार के साथ लिवाइस जींस का दिलकश विज्ञापन, टीवीसी कंपनी के लिए स्लिम सोना बैल्ट का विज्ञापन इसी कंपनी के लिए पावर शेवर प्लग का विज्ञापन, प्रख्यात ब्रांड रूपम साड़ी का विज्ञापन मंे रिशिका ने अपनी हिमाचली प्रतिभा को साबित किया है। इसके अतिरिक्त बालीवुड स्टार अर्जुन रामपाल के साथ रैंप पर कैटवाक, ‘लक्मे मुंबई फैशनवीक- 2010’ के लिए असलम खान के साथ रिशिका शो स्टापर रही है। ‘मिलान फैशन वीक2010’ के लिए अंतरराष्ट्रीय फैशन डिजाइन यूएस के जॉनबोस को, सिंगापुर फैशनवीक में कोलकता की प्रख्यात भारतीय फैशन डिजाइनर रितुपर्णा, दुबई मंे अफगानी फैशन शो में दुबई के प्रख्यात बेस्ट फैशन डिजाइनर शेख अब्दुल शाह आदि के फैशन शोज मंे रिशिका शो स्टापर के रूप मंे काफी ख्याति बटोर चुकी हैं। 26 फरवरी को मुंबई में रोज फेस्टिवल मंे भाग लेने पहुंची रिशिका ने यहां अपनी दिलकश अदाओं से सबका मन मोह लिया। वह 28 फरवरी को कीनिया के नेरूबी मंे होने वाले फैशन शो मंे भी भाग लेगी। रिशिका ने ‘दिव्य हिमाचल’ के प्रतिनिधि से बातचीत करते हुए कहा कि वह हिमाचली प्रतिभाआंे के लिए बहुत कुछ करने का जज्बा मन मंे रखती हैं, लेकिन सामाजिक व सरकारी प्रोत्साहन के बिना वह इस कार्य को पूरा नहीं कर  पा रही हैं, लेकिन उनका संघर्ष विशेषकर हिमाचली बालाआंे को बालीवुड के मंच पर प्रतिष्ठित व स्थापित करने का है, जो निरंतर जारी है।
February 27th, 2011

No comments:

Post a Comment