Sunday, 27 February 2011

बीबीएन के चोर रास्ते सील

नालागढ़ —  प्रदेश की औद्योगिक राजधानी में चोर रास्तों से हो रही करोड़ों की टैक्स चोरी पर लगाम लगाने के लिए प्रदेश मंत्रिमंडल ने बद्दी राजस्व जिला में नए टोल टैक्स बैरियर लगाने को मंजूरी प्रदान कर दी है। बीते शनिवार संपन्न हुई प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में नालागढ़-पंजाब सीमा पर पंजैहरा-भरतगढ़ मार्ग पर रत्योड़ गांव में टोल टैक्स बैरियर लगाने का फैसला लिया गया। ‘दिव्य हिमाचल’ ने सात दिसंबर के अंक में ‘बीबीएन में चोर रास्तों से टैक्स की लूट’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर पड़ोसी राज्यों की सीमाओं से सटे और आबकारी एवं कराधान विभाग की नजरों से दूर दर्जनों चोर रास्तों का खुलासा किया था। इस मामले के प्रकाश में आने के बाद विभाग के आलाधिकारियों ने इसका कड़ा संज्ञान लिया तथा बीबीएन के इन चोर रास्तों का सर्वेक्षण भी करवाया, जिसमें नालागढ़ के रत्योड़ को टैक्स चोरी के लिए सबसे संवेदनशील माना गया। इस चोर रास्ते से रोजाना 100 के करीब बड़े वाहन बिना टैक्स अदा किए आ-जा रहे हंै, लेकिन अब मंत्रिमंडल की मंजूरी के बाद बेशक विभाग तमाम चोर रास्तों से हो रही टैक्स की छूट पर लगाम तो नहीं लगा पाएगा, लेकिन नालागढ़ में इस गोरखधंधे के मुख्य रास्ते पर बैरियर लगाकर कुछ हद तक शिकंजा जरूर कस सकेगा।  यहां उल्लेखनीय है कि प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन पड़ोसी राज्यों पंजाब-हरियाणा की सरहदों से सटा है तथा यहां रोजाना हजारों की तादाद में वाहन माल लेकर आते-जाते हैं, लेकिन टैक्स बचाने को चोर रास्तों का इस्तेमाल कर रोजाना करोड़ों का माल बिना टैक्स अदा किए ला  और ले जा रहे हंै। विभाग प्रमुख मार्गों व बैरियरों पर इक्का-दुक्का टैक्स चोरी के मामले पकड़कर खुद अपनी पीठ थपथपा जरूर लेता है, लेकिन चोर रास्तों से हो रहे गोरखधंधे पर इसकी निगाहें नहीं पहंुच पातीं।  सनद रहे कि बीबीएन से आबकारी एवं कराधान विभाग सालाना 500 करोड़ का राजस्व विभिन्न करों के तहत जुटाता है, लेकिन चोर रास्तों से टैक्स का बड़ा हिस्सा चोरी होता है। बेशक पंजैहरा-रत्योड़-नवांग्राम-भरतगढ़ मार्ग पर टैक्स बैरियर लगाने की मंजूरी दे दी गई है, लेकिन अभी भी नालागढ़-रामशहर-डोली-गंभरपुल मार्ग टैक्स चोरों का निचले हिमाचल में एंट्री का सबसे सुरक्षित रास्ता है। टैक्स चोर विशेषकर सरिया इसके अलावा बघेरी, गुल्लरवाला में खड्ड के रास्ते, शाहपुर-नानकपुर, कालका-मंधाला-बरोटीवाला मार्ग, बाल्द नदी के बगल से करीब तीन संपर्क मार्ग टैक्स चोरों के लिए टैक्स चोरी का आसान विकल्प बने हुए हैं। उधर, इस बाबत राजस्व जिला बद्दी के सहायक आयुक्त आबकारी एवं कराधान आरडी जनारथा ने पुष्टि करते हुए बताया कि रत्योड़ में टैक्स बैरियर लगाने को मंत्रिमंडल ने मंजूरी प्रदान कर दी है।

No comments:

Post a Comment