Sunday, 27 February 2011

मां बनने की चाह

हालीवुड अभिनेत्री    एनी हैथवे    इन दिनों अभिनेता एडम के साथ समय बिता रही हैं। अभिनेत्री हैथवे मां  बनने की इच्छा रखती हैं। वह मानती हैं कि  2016  तक शादी कर ऐसा कर पाएंगी। वह स्वीकार करती हैं कि अगले पांच वर्षों के भीतर मां बनने के बारे में जरूर विचार करेंगी। हैथवे कहती हैं, ‘फिलहाल शादी करने की मेरी कोई योजना नहीं है, लेकिन जब समय आएगा ,तो मैं इसके बारे में सोचना शुरू करूंगी। उन्होंने कहा, मेरे पास जल्दी ही एक बच्चा होगा और अगले पांच वर्षों में ऐसा होने की उम्मीद कर रही हूं।

No comments:

Post a Comment