
सांस्कृतिक संध्या में पहाड़ी नाटी, गुजराती लोक नृत्य व अन्य रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत हुए। विश्वविद्यालय के कार्यक्रम की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में प्रदेश के पुलिस महानिदेशक डॉ. डीएस मन्हास मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। इस अवसर पर बीबीएन उद्योग संघ के प्रधान राजेंद्र गुलेरिया, कार्यकारी प्रधान अरुण रावत व एचआर मैनेजर अंकुर शर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
रैंप पर बिखेरा जलवा
बद्दी विश्वविद्यालय में का सालाना एमनेशन-2011 कार्यक्रम में रविवार को भी छात्रों ने खूब धमाल मचाई। इससे पहले शनिवार शाम को प्रथम सांस्कृतिक संध्या पर छात्र-छात्राओं ने पहाड़ी, पंजाबी और वेस्टर्न गानों पर डांस की धूम रही। समारोह में कई कॉलेजों के छात्र हिस्सा ले रहे हैं।
डीजीपी करेंगे शिरकत
समारोह की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में डीजीपी डॉ. डीएस मन्हास होंगे मुख्यातिथि।
No comments:
Post a Comment