Thursday, 31 March 2011

baddi नालागढ़ की सड़कों पर पसरी गंदगी

नालागढ़ —  मंगलवार रात्रि हुई बारिश ने नगर परिषद नालागढ़ के कार्यों की पोल खोलकर रख दी है। इस बारिश में नालागढ़ शहर के अस्पताल मार्ग पर परिषद द्वारा निकासी के लिए बनाए गए नाले के बंद हो जाने से इसका सारा गंदा पानी सड़क पर आ गया। इससे परिषद द्वारा हाल ही में  अस्पताल मार्ग पर लगाई गई टाइलें भी उखड़ गईं, वहीं दुकानदारों सहित वाहन चालकों को इससे भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। जानकारी के अनुसार मंगलवार रात को हुई बारिश ने परिषद की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। इस बारिश के चलते अस्पताल मार्ग के नीचे से परिषद द्वारा निकाला गया नाला बंद हो गया, जिससे इस नाले का गंदा पानी सीधा अस्पताल मार्ग पर भारी मात्रा में आ गया। बुधवार सुबह जब लोगों ने अपनी दुकानें खोलीं और वाहन चालक इस मार्ग से गुजरने लगे, तो उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसके बाद अस्पताल मार्ग सहित अन्य दुकानदार भी वहां एकत्र हो गए और परिषद की इस लचर कार्यशैली को लेकर उनमें भारी रोष व्यापत था। इसके बाद दुकानदारों ने एक शिकायत पत्र तैयार किया, जिस पर शहर के करीब 30 दुकानदारों ने हस्ताक्षर किए और इस पत्र को नप के ईओ को सौंपा गया। शहर के दुकानदारों का कहना है कि यह नाला पहले भी कई बार बंद हो चुका है और थोड़ी सी बारिश होने पर यह नाला पूरी तरह से बंद हो जाता है तथा इसकी गंदगी सीधी सड़क पर आ जाती है। दुकानदारों का कहना है कि इस मार्ग पर सब्जियों, आवश्यक वस्तुओं आदि की दुकानें है और नाले की गंदगी सड़कों पर आने से ये पदार्थ भी प्रदूषित होते हैं। इसके अलावा इस सड़क मार्ग से एंबुलेंस व अन्य वाहन गुजरते हैं, जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। नप के ईओ राजकृष्ण शर्मा ने कहा कि उनके पास दुकानदारों की ऐसी शिकायत आई है। उन्होंने कहा कि बारिश की वजह से नाला ओवरफ्लो हो गया है। इसकी साफ-सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है।
March 31st, 2011

No comments:

Post a Comment