Tuesday, 1 March 2011

राजधानी में लाइट-कैमरा-एक्शन

शिमला-प्रदेश की राजधानी सोमवार को फिल्मी रंग में रंगी नजर आई। मौका था पंजाबी फिल्म की शूटिंग का। लाइट-कैमरा-एक्शन की गूंज दिनभर शिमला की खूबसूरत वादियों में सुनाई देती रही। पंजाबी फिल्म ‘पता नहीं रब केड़ेया रंगा च राजी’ की शूटिंग के कई दृश्य शिमला में फिल्माए गए। रविंद्र पिपट के निर्देशन में बनाई जा रही इस फिल्म की आधे से ज्यादा शूटिंग हिमाचल की हसीन वादियों में होगी। लोगों को अगले 15 दिनों तक फिल्म की शूटिंग देखने का मौका मिलेगा। फिल्म में मशहूर पंजाबी अभिनेता तरुण खन्ना मुख्य किरदार में नजर आएंगे, जबकि नीरा बाजवा अभिनेत्री का रोल कर रही हैं।  सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार गुरप्रित गुग्गी फिल्म में दर्शकों को हसांएगे, तो वहीं सुप्रसिद्ध गायक सुखबीर भी फिल्म में गेस्ट रोल में नजर आएंगे। सोमवार को राज्य अतिथि गृह पीटर हाफ के परिसर में फिल्म के कुछ सीन फिल्माए गए।
March 1st, 2011

No comments:

Post a Comment