Sunday, 13 March 2011

‘बुड्ढा…’ के लिए बदलेंगे रूप

फिल्म ‘बुड्ढा-होगा तेरा बाप’ के लिए बालीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के रूप को दोबारा से अंतिम रूप दिया जाएगा। अमिताभ इस समय प्रकाश झा की फिल्म ‘आरक्षण’ की शूटिंग कर रहे हैं। एक सूत्र ने बताया, फिल्म ‘बुड्ढा-होगा तेरा बाप’ में अमिताभ को एक 60 साल के विद्रोही व्यक्ति की तरह दिखना है, जो आज भी अपने आप को 22 साल के युवा के रूप में देखता है। काफी चर्चा के बाद अमिताभ और फिल्म के निर्देशक पुरी जगन्नाथ इस भूमिका के रूप पर सहमत हुए थे। उसने बताया, ‘बुड्ढा-होगा तेरा बाप’ के लिए अमिताभ के रूप पर खासकर उनके रंग हुए बाल और दाढ़ी पर विशेष ध्यान दिया गया था। इसी बीच अमिताभ ने फिल्म ‘आरक्षण’ के लिए अपने रूप में बदलाव करने का फैसला कर लिया। इस फिल्म में अपनी भूमिका के अनुरूप उन्होंने अपनी दाढ़ी और बाल का आकार छोटा करा लिया। सूत्र ने बताया, आरक्षण में बिग बी को एक कालेज के प्रोफेसर की भूमिका निभानी है…
March 14th, 2011

No comments:

Post a Comment