Thursday, 3 March 2011

ऑस्कर लाइब्रेरी पहुंची ‘गुजारिश’

बालीवुड फिल्में हमेशा से ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रेरणा का स्रोत बनती रही हैं, ऑस्कर लाइब्रेरी द्वारा हिंदी फिल्म ‘गुजारिश’ की पटकथा का चुनाव हमारे लिए एक उपलब्धि है। जी हां, ऋत्विक रोशन, ऐश्वर्या राय बच्चन अभिनीत फिल्मकार संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गुजारिश’ को ऑस्कर में जगह मिली है। फिल्म की स्क्रिप्ट को ऑस्कर लाइब्रेरी में रखने के लिए आमंत्रित किया गया है। फिल्म के निर्देशक भंसाली के मुताबिक यह फिल्म के लिए बड़ी बात है। यह फिल्म जीवन की सुंदरता और जो कुछ हमारे पास है, उसके महत्त्व को बताती है और यह सिखाती है कि हमारे पास जो कुछ है, उसके लिए हम किस तरह से जश्न मनाएं। मैंने अच्छा जीवन जीने के बारे में बहुत कुछ सीखा है और अच्छा इनसान बनने की कोशिश की है और खुद में सुधार लाने की कोशिश करता रहता हूं…
March 4th, 2011

No comments:

Post a Comment