Wednesday, 9 March 2011

मिनिषा की मासूमियत

मिनिषा यह बात मानने के लिए तैयार ही नहीं हैं कि उनके कैरियर में कुछ खास बचा है। अभी भी उन्हें अपनी आने वाली फिल्मों से उम्मीद है। वह ‘भेजा फ्राई 2’ का नाम गिनाती हैं, जिससे उन्हें बहुत उम्मीद है। इस फिल्म में नए किरदार और नई सिचुएशन है। ‘हम तुम और शबाना’ से भी उन्होंने आशा बांध रखी है, जिसमें दो लड़के उन्हें चाहते हैं। घटनाक्रम कुछ ऐसा घटता है कि दोनों लड़के भाग खड़े होते हैं। इन दो फिल्मों के अलावा वह ‘जोकर’ का नाम लेना नहीं भूलती, जिसे शिरीष कुंदर बना रहे हैं। यह एक बड़े बजट की फिल्म है। अक्षय के साथ काम करने को लेकर वह बेहद रोमांचित हैं। शायद मिनिषा यह बात भूल जाती हैं कि फिल्म की नायिका सोनाक्षी सिन्हा हैं।
March 10th, 2011

No comments:

Post a Comment