Monday, 14 March 2011

साढ़े सात करोड़ वसूलने को थमाए नोटिस

सोलन — जिला में आबकारी एवं कराधान विभाग ने टॉप टेन डिफाल्टरों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में परवाणू की आठ व सोलन की दो निजी कंपनियां शामिल हैं। इन डिफाल्टरों से विभाग द्वारा करीब 7.65 करोड़ रुपए वसूल किए जाना हंै। विभाग द्वारा रिकवरी के लिए अधिकतर डिफाल्टरों को नोटिस जारी किए गए हैं, जबकि कुछ मामले कोर्ट में विचाराधीन हंै। जिला में आबकारी एवं कराधान विभाग ने टैक्स चोरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। विभाग द्वारा ऐसे उद्योगपतियों की सूची तैयार की गई है, जो करोड़ों रुपए के टैक्स पर कुंडली मार कर बैठे हैं। अधिकतर उद्योगपति सोलन जिला के परवाणू क्षेत्र के शामिल हंै। टॉप टेन उद्योगपतियों में कुछ तो ऐसे डिफाल्टर भी शामिल हंै, जिनसे करीब दो करोड़ रुपए टैक्स वसूल किया जाना है। डिफाल्टरों की सूची में सबसे अधिक परवाणू के उद्योग शामिल हैं। आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा परवाणू के आठ उद्योगों को डिफाल्टरों की सूची में शामिल किया है। सबसे अधिक टैक्स परवाणू की एक हर्बल कंपनी से लिया जाना है। इस कंपनी से करीब 1.81 करोड़ रुपए का टैक्स वसूल किया जाना है। इसके अलावा परवाणू की ही एक ट्यूब व वायर आदि की कंपनी से 1.6 करोड़ रुपए वसूल किए जाने हैं। इसके अलावा तीसरे स्थान पर परवाणू की एक निजी कंपनी है। इस कंपनी से भी 1.34 करोड़ रुपए की रिकवरी की जानी है। डिफाल्टरों की सूची में चौथे व पांचवें स्थान पर सोलन की केबल कंपनी को सूची में शामिल गया गया है। इसी प्रकार छठे स्थान पर से 93.17 लाख रुपए का टैक्स बकाया है। परवाणू की एल्यूमिनियम कंपनी सेे 75 लाख रुपए का टैक्स वसूल किया जाना है। परवाणू की एक अन्य कंपनी से 62.87 लाख रुपए टैक्स वसूल किया जाना है। परवाणू के एक ट्रेडर से 42.17 लाख रुपए टैक्स लिया जाना है। परवाणू की एक अन्य कंपनी से 31.70 लाख रुपए वसूल किया जाना है। सोलन की एक घड़ी कंपनी से 26.94 लाख रुपए लिए जाने हंै। परवाणू की स्टील कंपनी से 25.85 लाख रुपए लिए जाने हैं। बताया जा रहा है कि इनमें से कई डिफाल्टरों के कोर्ट में भी मामले में चल रहे हंै, जबकि कुछ कंपनियों से विभाग अपने स्तर पर रिकवरी कर रहा है। आबकारी एवं कराधान विभाग के सहायक आयुक्त राकेश शर्मा का कहना है कि डिफाल्टरों की सूची तैयार की गई है तथा सभी डिफाल्टरों से रिकवरी की जा रही है।
March 15th,


No comments:

Post a Comment