Thursday, 3 March 2011

न्यूड नहीं होगी लोहान

न्यूड नहीं होगी लोहान

लिंडसे लोहान ने  इस बात का खंडन किया है कि वह मैडोना की किताब ‘सेक्स’ जैसी एक किताब के लिए न्यूड होने वाली हैं। एस शोजबिज़ की ऑनलाइन रिपोर्ट के मुताबिक, हालीवुड अदाकारा 24 वर्षीय लोहान ने पुष्टि की है कि वह एक किताब के लिए काम कर रही हैं मगर वह किताब में पूरे कपड़ों में नजर आएंगी। नेकलेस चोरी के मामले में सजा काट रहीं लोहान का कहना है कि सही मायनों में यह कोई सेक्स बुक है ही नहीं। मैंने इसमें पूरे कपड़े पहने हैं। मीडिया में ऐसी खबरें आई थी कि हालीवुड स्टार लिंडसे लोहान ने हाल ही में एक किताब के लिए 21 लाख पौंड की डील की है। तस्वीरों पर आधारित इस किताब में उनके साथ उनके पूर्व प्रेमी अभिनेता जेम्स फ्रैंको के भी होने की बात कही गई थी।
March 4th, 2011

No comments:

Post a Comment