Tuesday, 1 March 2011

बिग बॉस पर बनेगी फिल्म

छोटे पर्दे का विवादित रियलिटी शो बिगबॉस जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर नजर आने वाला है। शो पर फिल्म बनने जा रही है। इसमें शो के कुछ प्रतिभागियों के साथ बालीवुड के अन्य कलाकार भी काम करेंगे। फिल्म का निर्देशन दिवंगत मॉडल विवेका बाबाजी के पूर्व ब्वायफ्रेंड रोहत जुगराज करेंगे। जुगराज इससे पहले सुपरस्टार और जेम्स जैसी फिल्में बना चुके हैं। हालांकि फिल्में कब आईं और कब चली गईं किसी को पता नहीं चला। जुगराज के नजदीकी सूत्रों का कहना है, बिगबॉस की टीआरपी और लोकप्रियता को देखते हुए कई फिल्मकारों ने इस पर फिल्म बनाने की सोची। अगर कामेडी धारावाहिक खिचड़ी पर बनी फिल्म चल सकती है, तो बिगबॉस पर बनी फिल्म क्यों नहीं। हालांकि अभी फिल्म की पटकथा पर काम चल रहा है। कुछ प्रतिभागियों से भी फिल्म में काम करने की बात चल रही है।
March 1st, 2011

No comments:

Post a Comment