Sunday, 27 March 2011

एड्स रोगियों को करोड़ों डालर छोड़ गईं टेलर

हालीवुड अदाकारा एलिजाबेथ टेलर अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन वह एचआईवी एड्स से लड़ने के लिए करोड़ों डालर छोड़ गई हैं। टेलर का बुधवार को लास एंजल्स में निधन हो गया था। वह 79 वर्ष की थीं। वह लंबे समय से दिल की बीमारी से जूझ रही थीं। टेलर ने एड्स रोगियों के सहयोग के लिए वर्ष 1985 में ‘एमएफएआर’ नामक एक संस्था की स्थापना की थी। बाद में उन्होंने ‘एलिजाबेथ टेलर एड्स फाउंडेशन’ के नाम से भी एक संस्था बनाई थी। टेलर के जेवरात की नीलामी से दोनों संस्थाओं को काफी लाभ पहुंचेगा। जिनकी अनुमानित कीमत 15 करोड़ डालर लगाई गई है।
March 28th, 2011

No comments:

Post a Comment