सोलन — विश्व विख्यात पूजनीय श्रीश्री रविशंकर ने पहली बार देवभूमि हिमाचल में शिरकत की। इस अवसर पर श्री श्री रविशंकर ने हिमाचल प्रदेश के लिए तीन नई किताबें लांच की हैं। इन तीन किताबों में पतंजलि योग सूत्र, शिव सूत्र और जीवन में कामयाबी के 25 रास्ते शामिल हैं। आर्ट आफ लिविंग संस्था व क्रैडेंट आर्गेनिक्स के सान्निध्य से श्री श्री रविशंकर का हिमाचल प्रवास सोमवार से विधिवत शुरू हो चुका है। सोलन में हजारों प्रशंसकों के उत्साह से ऐसा यह प्रतीत होता है कि लोगों में श्रीश्री रविशंकर के प्रति आस्था की कमी नहीं है। श्रीश्री रविशंकर द्वारा शाम पांच बजे ठोडो मैदान में प्रेमांचल महासत्संग कार्यक्रम का आगाज किया गया जो देर शाम तक चलता रहा। इस दौरान हजारों लोगों का तांता ठोडो मैदान में लगा रहा। श्रीश्री रविशंकर के हिमाचल आगमन पर सोलन को दुल्हन की तरह सजाया गया था तथा ऐतिहासिक ठोडो मैदान में करीब आठ हजार कुर्सियों को भी रोमांचक तरीके से मैदान में सजाया गया था, जिसकी सुंदरता देखते ही बनती थी। साथ ही आठ हजार कुर्सियों के सीधा आगे 90 फुट का बेहद आकर्षक मंच बनाया गया था, जिसकी हर व्यक्ति ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की। विदित हो कि ठोडो मैदान में श्रीश्री रविशंकर पहली बार सत्संग करने पहुंचे। इसके चलते आर्ट आफ लिविंग संस्था व क्रैडेंट आर्गेनिक्स के माध्यम से इसे सजाया गया था। मंच पर दोनों ओर सोलन की अधिष्ठात्री देवी मां शूलिनी की प्रतिमाएं बनाई गई थीं तथा बीच में श्रीश्री रविशंकर की प्रतिमा स्थापित की गई थी। आकर्षक मंच के लिए बंगलूर व उड़ीसा की टीम ने यहां ठोडो मैदान में शिरकत की थी। श्रीश्री रविशंकर के प्रशंसकों के लिए ऐतिहासिक ठोडो मैदान में करीब दस विशेष स्टाल लगाए गए थे, जिनमें लोगों को आयुर्वेदिक दवाइयां, आयुर्वेदिक पद्धति पर आधारित किताबें, सीडी, कैसेट तथा अन्य उपलब्ध की गईं। स्टालों में पदम साधना, जीवन का स्रोत, अस्टावक्र, गीता, शिव सूत्रा व पतंजलि योगसूत्र जैसी सैकड़ों किताबें लोगों के लिए उपलब्ध करवाई गईं थीं। इस दौरान लगाई गई प्रदर्शनी को देखने हजारों की भीड़ उमड़ी। आर्ट आफ लिविंग संस्था के सोलन प्रभारी संजय जोशी ने बताया कि सोलन में श्रीश्री रविशंकर पहली बार पहुंचे, जिसके चलते लोगों में खासा उत्साह देखा गया। पूजनीय श्रीश्री रविशंकर के बंगलूर स्थित आश्रम से सबंधित भी कई चीजें स्टालों में उपलब्ध करवाई गई थीं।
No comments:
Post a Comment