कई दिनों तक सोच-विचार करने के बाद आखिरकार सोनाक्षी सिन्हा ने हां कह दिया और कमल हासन को खुश होने का अवसर दिया। उन्होंने कमल की नायिका बनना स्वीकार कर लिया। सोनाक्षी सिन्हा इस समय तेजी से उभरती नायिकाओं में से एक हैं। बालीवुड ही नहीं बल्कि दक्षिण भारत में भी उनकी चर्चा हो रही है। कमल हासन को लेकर हिंदी, तमिल और तेलुगू फिल्म बनाई जाने वाली है। जब हीरोइन की बात निकली, तो कमल ने सोनाक्षी का नाम सुझा दिया। सोनाक्षी इस ऑफर को पाकर बेहद खुश हुईं कि कमल हासन जैसे दिग्गज कलाकार के साथ एक ही फ्रेम में खड़े होने का अवसर मिल रहा है, लेकिन रोल हीरोइन का है इसलिए सोनाक्षी सोच में पड़ गईं । कमल की उम्र 55 पार है। सोनाक्षी और कमल की उम्र के बीच लंबा फासला है। अपने पिता के उम्र के कलाकार के साथ रोमांस करना क्या अच्छा लगेगा। इस उधेड़बुन में उन्होंने कई दिन गुजारे और अंत में हां कह ही दिया।
No comments:
Post a Comment