Monday, 14 March 2011

‘दम मारो दम’ से चौंकाएगी दीपिका

himachal news बिल्लू बार्बर में शाहरुख खान के साथ धमाकेदार आइटम सांग पेश कर चुकी दीपिका पादुकोण अब दम मारो दम के आइटम सांग से हंगामा मचाने को तैयार है। दीपिका ने इस फिल्म में आइटम सांग के लिए कोरियोग्राफर बॉस्को के साथ काम किया है। बॉस्को का कहना है कि नया आइटम सांग हरे राम रहे कृष्णा के जीनत अमान पर फिल्माए गए मशहूर गाने को भी पीछे छोड़ देगा। हालांकि यह पुराने से बिलकुल जुदा अंदाज में होगा। हालांकि जीनत को कभी भी पीछे नहीं छोड़ा जा सकता है। लेकिन इस आइटम को नए जमाने के हिसाब से फिर से बनाया गया है। बॉस्को ने कहा कि दीपिका इस फिल्म में बिलकुल नए अवतार में दिखेगी। इसमें आज के जमाने के हिसाब से पसंद और रंग-रूप का ध्यान रखते हुए उनके परिधान पर भी खासा ध्यान दिया गया है।
March 15th, 2011



No comments:

Post a Comment