Saturday, 5 March 2011

बिकिनी को इनकार

मल्लिका शेरावत ने फिल्म ‘धमाल 2’ में बिकिनी पहनने से इनकार कर दिया। उन्होंने अपने लिए बॉडी डबल की डिमांड की। इस बात को लेकर हर कोई हैरान था कि हरियाणा की छोरी से हालीवुड सोशलाइट बनीं मल्लिका अचानक कैमरे से कैसे शर्माने लगी। मल्लिका ने फिल्म के डायरेक्टर इंद्र कुमार से कहा, ‘मेरी ब्रेस्ट के ऊपर की बॉडी के विजुअल्स आप ले सकते हैं, लेकिन ब्रेस्ट के नीचे कुछ भी नहीं। अगर आप ऐसा करना चाहते हैं, तो एक बॉडी डबल अरेंज करके दो शॉट्स मर्ज कीजिए। आप जो भी चाहते हैं कीजिए, लेकिन शॉट में मेरी लोअर बॉडी के विजुअल्स नहीं होंगे।’ सेट पर मौजूद एक सूत्र की मानें, तो पुणे शेड्यूल में शूटिंग के पहले दिन ही मल्लिका ने इंद्र कुमार से कहा था कि अपनी बॉडी के लोअर पार्ट को वह कैमरे के सामने शूट नहीं करेंगी। उस वक्त कुमार को लगा था कि वक्त आने तक सब ठीक हो जाएगा, लेकिन मल्लिका के शॉट का शेड्यूल आने पर उन्होंने बिकिनी पहनने से साफ इनकार कर दिया। कुमार ने घंटों शूटिंग रोक कर मल्लिका से लंबा डिस्कशन किया, लेकिन वह अपनी बात पर अड़ी रहीं। आखिरकार इंद्र कुमार को मल्लिका की बात माननी पड़ी।
March 6th, 2011

No comments:

Post a Comment