Wednesday, 16 March 2011

बरोटीवाला में लोगों ने बोला हल्ला

बद्दी — औद्योगिक क्षेत्र बरोटीवाला में बुधवार को उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब घरेलू गैस आपूर्ति को लेकर ग्रामीणों ने रोष स्वरूप बाजार बंद कर चक्का जाम कर दिया। गुस्साए लोगों ने जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारियों व प्रशासन के खिलाफ जाम कर जमकर नारेबाजी की। उल्लेखनीय है कि औद्योगिक क्षेत्र बरोटीवाला व आसपास के गांवों में क्षेत्र में कई दिनों से गैस नहीं आ रही थी, जिस कारण लोगों में गैस को लेकर हाहाकार मचा हुआ था। बुधवार सुबह जैसे ही घरेलू गैस का एक ट्रक बरोटीवाला पहुंचा, तो लोग उस समय हैरान हो गए, जब गाड़ी में मात्र 240 सिलेंडर थे और वहां पर 600 उपभोक्ताओं की सिलेंडर लेने के लिए भीड़ उमड़ी थी और सिलेंडर लेने के लिए अफरा-तफरी मच गई। इसी बीच जिन लोगों को सिलेंडर नहीं मिला, उन्होंने खाली सिलेंडरों को सड़क के बीच रखकर विभाग के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। जैसे ही लोगों ने जाम लगाया, तो सड़क के दोनों ओर एक किलोमीटर तक जाम लग गया। जाम लगने की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी बरोटीवाला हेमराज पोसवाल अपनी टीम को लेकर मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया, तब जाकर कहीं टै्रफिक व्यवस्था सुचारू हुई। बहरहाल ग्रामीणों ने गैस न मिलने पर जमकर प्रदर्शन किया। उधर, गुस्साए ग्रामीण मोहन लाल, श्याम लाल, पंचायत प्रधान रामरतन चौधरी, उपप्रधान गुरबख्श खन्ना, गोपाल चंद, डा. ईश्वरी प्रसाद, डा. भगवती, बीडीसी परमिंद्र नेगी, राज कुमार व संतोष कुमार ने कहा कि शीघ्र ही समस्या का हल नहीं हुआ, तो आंदोलन किया जाएगा। दूसरी ओर खाद्य आपूर्ति विभाग के निरीक्षक नरेंद्र धीमान से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि बद्दी में पिछले कुछ दिनों से गैस की सप्लाई कम आ रही है, जिसे जल्द ही दुरुस्त कर दिया जाएगा।
March 17th, 2011

No comments:

Post a Comment