Saturday, 5 March 2011

बद्दी में सिलेंडरों के साथ सड़क जाम

बद्दी —  क्षेत्र में चल रही गैस की भारी कमी व गैस माफिया की ब्लैक के कारण शुक्रवार को गुस्साए उपभोक्ताओं ने बद्दी-बरोटीवाला मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। गौरतलब है कि बद्दी व आसपास के क्षेत्रों के लोग घरेलू गैस सिलेंडर लेने के लिए पुलिस थाने के सामने बने मैदान में सुबह नौ बजे से ही जमा हो गए थे। गैस लेने के लिए शुक्रवार को यहां पर भारी संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था। जब 12 बजे तक गाड़ी नहीं आई, तो लोगों के सब्र का प्याला छलक गया और लोगों ने बरोटीवाला रोड पर जाम लगा दिया। गैस के सिलेंडर रोड पर रखकर किए गए आधा घंटा के जाम के कारण बद्दी शहर में यातायात व्यवस्था ठप होकर रह गई और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। गैस का कोटा घटने से लोगों को समय पर घरेलू गैस नहीं मिल पाती, जिसके कारण लोगों में रोष उभरना स्वाभाविक था। इसके अलावा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग का लोडिंग-अनलोडिंग को लेकर मजदूरों के साथ दो-तीन दिन से विवाद भी चला हुआ है, जिसके कारण भी विभाग सासंत में था। स्थानीय उपभोक्ताओं रवि ठाकुर, राज कुमार, कमल वेद, पंकज, कमलेश धीमान व राजेंद्र कुमार आदि ने आरोप लगाया कि वे सुबह नौ बजे से गैस लेने के लिए यहां लंबी कतारों में खड़े थे, लेकिन 12 बजे तक कोई गाड़ी यहां नहीं पहुंची और न ही उन्हें बताया गया कि गाड़ी कब आएगी। उन्हांेने बताया कि विभाग की लचर कार्यप्रणाली व गैस आपूर्ति न कर पाने के कारण तीन सौ के लगभग लोगों को बद्दी—बरोटीवाला रोड को जाम करने पर मजबूर होना पड़ा। बद्दी पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद लोगों से आग्रह किया तभी गुस्साए लोगों ने जाम खोला, लेकिन करीब एक घंटे तक विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जब इस विषय में गैस एजेंसी नालागढ़ में संपर्क किया गया, तो उन्हांेने बताया कि किन्हीं कारणों से बद्दी में गाड़ी नहीं आ पाई, जिसको शनिवार को भेजा जाएगा। उन्हांेने कहा कि गैस  की सप्लाई कम मिलने से दिक्कत चल रही है, लेकिन  स्थिति को संभालने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।
March 5th, 2011
 

No comments:

Post a Comment