अदनान सामी और प्रियंका चोपड़ा के बीच यशराज स्टूडियो में संयोग से हुए एक मुलाकात तकरार में बदल गई। दरअसल अदनान सामी ने मजाक-मजाक में प्रियंका से हाल ही में उनके घर पड़े आयकर विभाग के छापों के बारे में चुटकी ले ली। प्रियंका को यह नागवार गुजरा और उन्होंने भी अदनान से दो टूक कह दिया कि मुझसे ऐसे मजाक न ही किए जाएं तो बेहतर है। दरअसल अदनान ने प्रियंका के करीब जाकर गर्मजोशी से उनका स्वागत किया और उन्हें धन्यवाद भी दे दिया। जब प्रियंका ने पूछा कि धन्यवाद किस बात के लिए तो अदनान ने चुटकी लेते हुए कहा कि आयकर विभाग की नजर को मुझ से हटाकर खुद पर लगाने के लिए, लेकिन प्रियंका को यह मजाक अच्छा नहीं लगा। वह तो पहले से ही आयकर छापों को लेकर परेशान थी। अदनान बेचारे अपने चुटकुले पर हंस रहे थे जबकि प्रियंका उन्हें किनारे करते हुए बिना कोई भाव दिए निकल ली।
No comments:
Post a Comment