Saturday, 23 April 2011

बद्दी में नेपाली रौंदा

नालागढ़ —  औद्योगिक कस्बा बद्दी के तहत स्थानीय बस स्टैंड पर तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन ने एक नेपाली व्यक्ति को बेरहमी से कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। नेपाली की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर रात किसी अज्ञात वाहन ने बद्दी बस स्टैंड पर एक नेपाली व्यक्ति को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। करीब 35 वर्षीय मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस को शुक्रवार रात्रि स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि बस स्टैंड पर एक व्यक्ति खून से लथपथ अवस्था में पड़ा है, जिस पर पुलिस ने तुरंत घटनास्थल का रुख किया तथा शव को कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू कर दी है। एएसपी बद्दी गुरदेव चंद ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा दिया है, लेकिन उसकी अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है।
April 24th, 2011

No comments:

Post a Comment