Tuesday, 26 April 2011

फेसबुक ने शुरू किया सेंड बटन

सोशल वेबसाइट फेसबुक ने इसके जरिए जुड़ने वाले मित्र समूहों के लिए वेबसाइट लिंक या फोटो एलबम को बिना सभी मित्रों की जानकारी के साझा करने की सुविधा प्रदान की है। फेसबुक की ओर से उपलब्ध कराई गई इस जानकारी के अनुसार इसके सदस्य सेंड बटन की मदद से वेबसाइट की लिंकें चुनिंदा लोगों से साझा कर सकेंगे और इसकी जानकारी उनके सभी मित्रों को भी नहीं होगी। यह सुविधा उन समूह सुविधाओं में शामिल है, जो वेबसाइट की ओर से गत वर्ष अक्तूबर में शुरू की गई थी। इस विकल्प के शुरू होने के बाद से फेसबुक पर पाच करोड़ नए लोगों ने अपने अकाउंट खोले हैं। फेसबुक दल के इंजीनियर इलियट लिंडे ने कहा कि एक वर्ष पहले हमने लाइक बटन की शुरुआत की थी, जो लोगों को वेब पर मिलने वाली उनकी पसंद की चीजों को सभी मित्रों से साझा करने की सुविधा देता है, लेकिन कभी कभी ऐसा भी होता है जब आप चीजों को केवल कुछ चुनिंदा लोगों से साझा करना चाहते हैं।
April 27th, 2011

No comments:

Post a Comment