Sunday, 17 April 2011

कैट की जगह लेना चाहती हैं कंगना

सलमान खान से जिस कद्र कंगना अपनी नजदीकियां बढ़ाने की कोशिश कर रही हैं, उससे फिल्म इंडस्ट्री के लोग अपने-अपने मतलब निकाल रहे हैं। इन दिनों जहां सलमान होते हैं, वहां कंगना पहुंच जाती हैं। चाहे फिल्म बॉडीगार्ड का सेट हो, फार्महाउस हो या सलमान की पार्टी हो। दिन-रात का भी ध्यान नहीं रखा जाता है। पिछले दिनों की ही बात ले लीजिए। कंगना को जैसे ही पता चला कि फिल्मीस्तान स्टूडियो में सलमान शूटिंग कर रहे हैं, वह आधी रात को वहां पहुंच गईं। सेट पर ही बातों के दौर चलते रहे। रात से सुबह हो गई और उसके बाद सल्लू की ही कार में वह घर गईं।थोड़ा पीछे जाएं तो सलमान विदेश में शूटिंग कर रहे थे और वहां कंगना भी दूसरी फिल्म की शूटिंग कर रही थीं। सलमान ने एक पार्टी का आयोजन किया, जिसमें कंगना बिन बुलाए जा पहुंची। सूत्रों का तो यह भी कहना है कि सल्लू के फॉर्महाउस में दी जाने वाली पार्टियों में भी कंगना नजर आती हैं, जहां सिर्फ  खास लोगों को बुलाया जाता है। दरअसल कंगना चाहती हैं कि टॉप की हीरोइनों के ब्रेकेट में उनका भी नाम हो। कुछ हिट फिल्म देने के बावजूद वह आगे नहीं बढ़ पा रही हैं।
April 18th, 2011

No comments:

Post a Comment