नालागढ़ — औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में बिगड़ती कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए एडीजीपी (लॉ एंड आर्डर) एसआर मरड़ी ने पुलिस जिला बद्दी का औचक दौरा किया तथा पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए। एडीजीपी ने बद्दी पुलिस थाना के लॉकअप को तोड़कर दो कैदियों के फरार होने के मामले की विस्तार से जानकारी ली तथा सुस्त पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की क्लास भी लगाई। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को हिदायत दी कि भविष्य में ऐसी कोताही न हो, इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाए। उन्होंने कहा कि कानून में कैदियों को हथकड़ी लगाकर हवालात में रखने का भी प्रावधान है। इस दौरान एडीजीपी ने पुलिस अधिकारियों को रात्रि गश्त बढ़ाने, सीमावर्ती क्षेत्रों में सशस्त्र पुलिस कर्मियों की तैनाती करने, बीबीएन में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति, वाहन को खंगालने के भी निर्देश दिए। एडीजीपी ने कुख्यात डकैत मोहन सिंह मोणा से निपटने के लिए ‘एक्शन प्लान’ बनाने पर भी चर्चा की। उन्होंने इसके लिए पड़ोसी राज्यों की पुलिस से सहयोग लेने की भी बात कही। बैठक में एडीजीपी ने ट्रैफिक व्यवस्था पर भी गहनता से चर्चा की तथा ट्रैफिक को दुरुस्त करने के लिए विशेष तौर पर ध्यान देने की हिदायत एएसपी बद्दी को दी। उन्होंने आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की घुसपैठ से निपटने के लिए चोर रास्तों पर निगरानी रखने तथा महत्त्वपूर्ण व्यापारिक व सरकारी संस्थानों पर चौकसी बढ़ाने के भी निर्देश दिए। एडीजीपी एसआर मरड़ी ने बैठक में लंबित पड़े मामलों का निरीक्षण किया तथा उन्हें जल्द निपटाने का आदेश दिया। इस दौरान उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरदेव चंद से क्षेत्र की ताजातरीन गतिविधियों का ब्यौरा लिया और आपराधिक मामलों की समीक्षा की। इस दौरान तमाम थाना प्रभारी भी मौजूद रहे। एडीजीपी एसआर मरड़ी के औचक दौरे से पुलिस प्रशासन में दिन भर हड़कंप मचा रहा।
April 17th, 2011
No comments:
Post a Comment