Nalagrah Baddi — औद्योगिक कस्बा nalagarh baddi के तहत दत्तोवाल से गुरुवार रात्रि चोरों ने एक ट्रक चोरी कर लिया, जिसे पुलिस ने कड़ी जद्दोजहद के बाद बहरामपुर (रोपड़) से बरामद भी कर लिया, लेकिन चोरों ने ट्रक के टायर उड़ा लिए थे। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार रात्रि चोरों ने दत्तोवाल से मुकेश कुमार के ट्रक (एचपी 12ए-6795) को चोरी कर लिया। ट्रक मालिक को कुछ ही देर बाद इसका पता चला, तो उसने nalagarh थाना में इसकी सूचना दी, जिस पर पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने पड़ताल शुरू की, तो पता चला कि यह ट्रक रोपड़ की तरफ गया है। पुलिस को छानबीन के बाद यह ट्रक रोपड़-मोरिड़ा रोड पर बहरामपुर में खड़ा मिला। चोरों ने ट्रक के टायर वगैरह उड़ा लिए थे तथा उसे बिना टायर के वहां खड़ा किया हुआ था। एएसपी baddi गुरदेव चंद ने बताया कि पुलिस ने ट्रक को बरामद कर लिया है तथा चोरों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
April 30th, 2011 baddi nalaagrh
No comments:
Post a Comment