Sunday 1 May 2011

bbna में सट्टे का गोरखधंधा

nalagarh — औद्योगिक क्षेत्र bbna में सट्टे का अवैध कारोबार खूब फल फूल रहा है। रातोंरात अमीर बनने के लिए लोग अपनी गाढ़ी कमाई इस गोरखधंधे में झोंक रहे हैं। सट्टेबाज पुलिस प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए सरेआम इस कारोबार को अंजाम देने में लगे है। नालागढ़ शहर में सट्टे का धंधा पूरे उफान पर है। यहां रोजाना हजारों रुपए का सट्टा लगता है, जिसमें कई गरीब परिवार अमीर बनने के चक्कर में लुट रहे है। नतीजा यह है कि baddi-brotiwala-nalagarh का माहौल सट्टेबाजों की चौकड़ी से बिगड़ा हुआ है, अब तो हालात ये हैं कि इस पेशे में काफी कम उम्र के लड़के भी कूद पड़े हैं, वहीं महिलाएं भी इस गोरखधंधे से अछूती नहीं रह गई हैं। पूरे मामले में पुलिस की भूमिका तमाशबीन की बनी हुई है, क्योंकि ऐसा नहीं है कि पुलिस प्रशासन सट्टे के धंधे से बेखबर है, कई बार विशेष अभियान चलाकर पुलिस ने सट्टोरियों को दबोचने के लिए छापामारी की है। यह बात जुदा है कि उसके हाथ कभी ‘सट्टा किंग’ के गिरेबान तक नहीं पहंुच सके, लेकिन छुटभैया सट्टेबाजों को पकड़ने के बाद खुद की पीठ जरूर थपथपा लेती है। बहरहाल औद्योगिक क्षेत्र में पुलिस की लचर कार्यप्रणाली के चलते सट्टे के सौदागरों की पौ बारह है। यह क्षेत्र पड़ोसी प्रांतों पंजाब, हरियाणा की सरहदों से सटा होने के कारण हमेशा ही अवैध कारोबार के लिहाज से संवेदनशील रहा है। औद्योगिक क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी का कारोबार तो फल फूल ही रहा था, लेकिन अब सट्टेबाजों के बेखौफ रवैये के चलते पिछले कुछ अरसे से सट्टे का धंधा पूरे उफान पर है, लेकिन पुलिस प्रशासन सब कुछ जानते हुए भी मौन है। कहने को हर महीने सट्टे के मुकदमे दर्ज होते हैं, लेकिन यह आंकड़ा रोजाना लग रहे सट्टे के आगे नाममात्र है। bbna के विशेषकर nalagarh के बाजारों के अलावा गलियों, मोहल्लों, बस स्टैंड के नजदीक दुकानों में सट्टे का धंधा बखूबी पनप रहा है। इन दुकानों में शाम के वक्त अकसर लोग सट्टे की पर्ची काटते देखे जा सकते हैं। इस गोरखधंधे ने अपने पैर इस कद्र पसार लिए हैं कि बड़े सट्टेबाजों ने इस काम के लिए बाकायदा कमीशन एजेंट बिठा रखें हैं, जो अपनी छोटी-मोटी दुकानदारी की आड़ में सट्टेबाजी को अंजाम दे रहे हैं। एक के 80 के चक्कर में जहां कई पढ़े-लिखे लोग लुट रहे है, वहीं रातोंरात अमीर बनने के चक्कर में निम्न वर्ग के लोग भी अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई गंवा रहे है। उधर, इस बाबत एएसपी baddi गुरदेव चंद ने कहा कि पुलिस जिला प्रशासन जल्द विशेष मुहिम चलाकर सट्टेबाजों पर शिकंजा कसेगा। उन्होंने शहरवासियों से आग्रह किया कि वे अपने आस-पड़ोस में सट्टेबाजों के इस गोरखधंधे पर लगाम लगाने के लिए पुलिस का सहयोग करें।
May 2nd, 2011

No comments:

Post a Comment