Thursday 5 May 2011

न्यू मार्केट बनाने को कसरत शुरू Nalagarh

nalagarh — nlagarh शहर के पुराने थाने के जर्जर भवन को गिराकर नप nalagarh ने यहां 24 दुकानों का निर्माण का कार्य करवाने का काम शुरू कर दिया है। नप nalagarh ने इस पुराने भवन को तोड़ने का कार्य शुरू करने के लिए यहां पर जेसीबी लगवा दी है, ताकि इस पुराने भवन को हटाकर यहां पर नई मार्केट का निर्माण किया जा सके, ताकि शहर के बेरोजगार युवाओं को अपनी आजीविका कमाने के लिए एक साधन मुहैया हो सके, वहीं नप की आय में भी इजाफा हो सके। इसके लिए परिषद ने प्रथम चरण में टेंडर आमंत्रित कर इस पुराने थाने के भवन के डिस्मेंटल का कार्य शुरू कर दिया है, वहीं दूसरे चरण में दुकानों को बनाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जानकारी के अनुसार nalagarh शहर के प्रवेश द्वार के समीप बने पुराने थाने के भवन को तुड़वाकर इसके स्थान पर नई दुकानें बनाने की नप nalagarh ने योजना तैयार की है। जिस पर नप ने इस योजना को अमलीजामा पहनाने का कार्य शुरू कर दिया है। बताया जाता है कि परिषद इन दुकानों के लिए nalagahr के प्रवेश द्वार के साथ से नया रास्ता निकालेगी, ताकि शहर में प्रवेश करने के लिए दो रास्ते बन सकें। इसके प्रथम चरण में पुराने भवन को गिराकर यहां पहले 24 दुकानों के निर्माण की कवायद शुरू कर दी है और इस निर्माण कार्य पूरा होने के बाद दूसरी मंजिल का निर्माण कार्य करवाया जाएगा। पुराने थाने के भवन को डिस्मेंटल करने के लिए टेंडर काल करके ठेकेदार को कार्य आबंटित कर दिया गया है और ठेकेदार ने यहां जेसीबी लगाकर पुराने थाने के इस भवन को गिराने व मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया है। इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद नप यहां नई दुकानों के निर्माण के लिए टेंडर आमंत्रित करेगी, ताकि यहां पर दुकानों का शीघ्र निर्माण हो सके। इस संदर्भ में नप nalagarhकी अध्यक्ष अलका वर्मा ने में कहा कि हाल ही परिषद की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया, जिसके अंतर्गत परिषद यहां पर पहले चरण में 24 दुकानों का निर्माण करेगी। नप के ईओ राजकृष्ण शर्मा ने कहा कि दूसरे चरण में यहां पर मार्केट बनाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, ताकि शहर के युवाओं को अपना स्वरोजगार चलाने के लिए एक साधन मुहैया हो सके।
May 6th, 2011

No comments:

Post a Comment