Thursday, 31 March 2011

शादी की तैयारी

बालीवुड के मशहूर फिल्ममेकर और एलिजिबल बैचलर करण जौहर शादी करने जा रहे हैं। एक वेबसाइट के मुताबिक, करण जौहर न्यूयार्क की 31 वर्षीय वंदना मलवानी के साथ काफी देखें जा रहे हैं। वंदनृ के परिवार से करण जौहर के पारिवारिक संबंध हैं। गौरतलब है कि करण जौहर स्क्रिप्ट लिखने के बहाने पिछले काफी समय से बालीवुड से नदारद हैं और अपना ज्यादातर समय लंदन और अमरीका में बिता रहे हैं, लेकिन अब कहा जा रहा है कि करण स्क्रिप्ट के बहाने से लेडी लव से मिलने जाते हैं। बताया तो यह भी जा रहा है दोनों के बीच यह लव रिलेशनशिप पिछले एक साल से चल रहा है। हालांकि, इस बारे में फिलहाल कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन कहा जा रहा है कि करण जौहर धूमधाम से शादी करने की योजना बना रहे हैं। करण से इस बारे में पूछने पर उन्होंने कोई भी कॉमेंट करने से इनकार कर दिया। इससे यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि करण की शादी की खबर में सच्चाई है।
March 31st, 2011 baddi

No comments:

Post a Comment