baddi — औद्योगिक कस्बा बद्दी में प्रतिबंधित नशीली दवाओं के अवैध धंधे का राज्य दवा नियंत्रक और पुलिस प्रशासन ने भंडाफोड़ किया है। राज्य दवा नियंत्रक व पुलिस अधिकारियों ने बद्दी में मेडिकल स्टोर चलाने वाले व्यक्ति के घर से छापा मारकर हजारों की तादाद में प्रतिबंधित दवाओं का जखीरा पकड़ा। आरोपी केमिस्ट के खिलाफ ड्रग एंड कास्मेटिक एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक राज्य दवा नियंत्रक प्राधिकरण लंबे अरसे से क्षेत्र में प्रतिबंधित नशीली दवाओं के कारोबार में लगे लोगों की सूचनाएं जुटा रहा था। इसी कड़ी में उन्हें बद्दी में न्यू कौशल मेडिकल स्टोर के नाम से दुकान चलाने वाले शख्स के इस अवैध धंधे में संलिप्त होने की सूचना मिली। इसी के तहत मंगलवार सुबह करीब 11 बजे राज्य दवा नियंत्रक नवनीत मरवाहा, दवा निरीक्षक गरिमा शर्मा, डीएसपी बद्दी भागमल ने दलबल के साथ वार्ड नंबर दो स्थित आरोपी के घर में छापा मारा तथा प्रतिबंधित नशीली दवाओं का जखीरा पकड़ा। आरोपी के घर से ये दवाइयां अलमारी, बिस्तर के नीचे रखे डिब्बों व प्लास्टिक के ड्रमों में से बरामद हुईं। राज्य दवा नियंत्रक नवनीत मरवाहा ने केमिस्ट के घर से रैकसनोल की 25 बोतलें, रैक्सकॉफ की 49 बोतलें, कोरेक्स की 52 बोतलें, माइक्रोलिट की 30 हजार टेबलेट, पारवोनसपास के 2030 कैप्सूल, प्रोक्सीवॉन के 1080 कैप्सूल व स्पाजमो प्रोक्सीवॉन के 12384 कैप्सूल बरामद किए। राज्य दवा नियंत्रक नवनीत मरवाहा ने बताया कि प्रतिबंधित नशीली दवाओं का कारोबार करने वालों के विरुद्ध प्रदेश भर में मुहिम छेड़ी गई है तथा इसके तहत नशे के इस धंधे में लगे लोगों का पर्दाफाश किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ ड्रग एंड कास्मेटिक एक्ट की धारा 18(ए) व 18(सी) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। दवा निरीक्षक बद्दी गरिमा शर्मा ने बताया कि प्रतिबंधित नशीली दवाओं को जब्त कर लिया गया है। डीएसपी बद्दी भागमल ने बताया कि प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ धरे गए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा अवैध धंधे से जुड़े तमाम लोगों की धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है।
April 6th, 2011
No comments:
Post a Comment