एक जुआरी जुए में अपनी पत्नी को दांव पर लगाकर हार बैठा। जुए में हारने की बात पता चलने पर महिला मायके चली गई और घर वालों को पूरी घटना बताई। महिला और उसके मायके वाले रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए दो थानों के बीच चक्कर काट रहे हैं। मामला नोएडा दादरी कोतवाली एरिया के खटाना गांव का है। यहां की निवासी राजकली की शादी वर्ष 2005 में ग्रेटर नोएडा के कुलेसरा निवासी कुशलपाल से हुई थी। कुशलपाल नोएडा की एक कंपनी में गाड़ी चलाता है। वह जुआ खेलने का आदी है। राजकली ने बताया कि एक माह पहले वह मायके खटाना आ गई थी। इसी दौरान उसका पति छह हजार रुपए और दो मोबाइल फोन हार गया। बाद में उसने राजकली को दांव पर लगा दिया और उसे भी हार गया। जुआ जीतने वालों के प्रेशर में वह दो अप्रैल को पत्नी को लाने अपने ससुराल पहुंच गया। घर आने पर पड़ोस में रहने वाली महिला ने उसे जुए में हारने की जानकारी दी। कुछ देर बाद जुआ जीतने वाले लोग उसके घर पहुंच गए। लोगों को देख महिला घर के पीछे वाले गेट से निकलकर मायके आ गई। जानकारी मिलने पर परिजनों ने इसकी शिकायत सूरजपुर कोतवाली में की, लेकिन पुलिस ने जारचा कोतवाली का मामला बताकर कार्रवाई करने से इनकार कर दिया। उधर, जारचा कोतवाली पुलिस ने मामला सूरजपुर का बताकर पीडि़तों को टरका दिया। तभी से पीडि़त पुलिस के चक्कर काट रहे हैं। अभी मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। एसपी देहात राकेश कुमार जौली का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही मामले की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।
April 8th, 2011 baddi
No comments:
Post a Comment