Sunday, 3 April 2011

नीलाम होगी केट की टॉपलैस स्केच

हालीवुड अदाकारा केट विंस्लेट की टाइटेनिक फिल्म की ‘टॉपलैस’ स्केच नीलाम की जाएगी। टेलीग्राफ में प्रकाशित खबर के मुताबिक इस स्केच की अनुमानित कीमत करीब 16,000 डालर रहने की उम्मीद है। गौरतलब है कि इस स्केच में केट  एक सोफे पर लेटी हुई हैं और उन्होंने हीरे की एक नेकलेस के अलावा और कु छ नहीं पहन रखा है। फिल्म में जैक डावसन की भूमिका निभा रहे लियोनार्डो डीकाप्रियो को यह स्केच बनाते दिखाया गया था, लेकिन असल में यह स्केच निर्देशक जेम्स कैमरन ने बनाया था।
April 4th, 2011

No comments:

Post a Comment