वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में जहां कई बालीवुड स्टार्स बाकी दर्शकों के साथ मैच का लुत्फ उठा रहे थे, वहीं एक्ट्रेस मिनिषा लांबा और उनके चार दोस्त पुलिस वालों से उलझ गए। दरअसल, मिनिषा लांबा और उनके दोस्त मैच के दौरान अपनी सीट छोड़कर, गरवारे पैवेलियन में दूसरे दर्शकों की सीट पर जबरदस्ती कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे। जब पुलिस वालों ने उन्हें ऐसा करने से रोका, तो वह पुलिस वालों पर ही चिल्लाने लगे। सूत्र के मुताबिक, पुलिस को इस वाकया का पता सीसीटीवी कैमरे के जरिए चला। उन्होंने देखा कि मिनिषा और उसके दोस्त उस पैवेलियन में जा रहे थे, जहां ज्यादातर वीआईपी लोग बैठ हुए थे। जब एक पुलिस वाले ने वहां पहुंचकर उनके टिकट की जांच की, तो पता चला कि उनकी सीट कहीं और है। पुलिस वाले ने उन्हें अलॉटेड सीट पर जाने के लिए कहा, लेकिन, उन्होंने वहां से मैच ठीक से न दिखने की बात कही। एक पुलिस वाले ने बताया कि उनमें से एक लड़की किसी पूर्व इंडियन क्रिकेटर की बेटी थी। पुलिस ने मिनिषा और उनके दोस्तों को ग्राउंड छोड़ कर जाने के लिए कहा। इसके बाद मिनिषा और उनके दोस्तों को बीच में ही मैच छोड़कर जाना पड़ा। मिनिषा ने इस बात से इनकार नहीं किया कि वह और उसके दोस्त मैच के बीच में से ही वापस आ गए थे, लेकिन, पुलिस से किसी तरह की झड़प से उन्होंने इनकार किया। उनका कहना था कि उनकी एक दोस्त की तबीयत खराब थी और उसने वहां उल्टी कर दी थी। इसलिए वे बैठने के लिए दूसरी सीट ढूंढ रहे थे। हम पुलिस वालों की वजह से मैच के खत्म होने से पहले ही वापस आ गए।
April 9th, 2011
No comments:
Post a Comment