Friday, 1 April 2011

बद्दी के उद्योग में नारे

बद्दी — पिंजौर हाई-वे पर स्थापित एक बैटरी उद्योग के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर उतर आए और उन्होंने भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष मेलाराम चंदेल के नेतृत्व में जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया। मजदूरों की हड़ताल के कारण शुक्रवार को कंपनी का कामकाज भी ठप रहा। भामस के प्रदेश उपाध्यक्ष मेलाराम चंदेल ने बताया कि टोल बैरियर बद्दी के निकट स्थापित बैटरी बनाने वाले उद्योग में प्रबंधकों की मनमानी के चलते श्रमिकों का भारी शोषण हो रहा है। कर्मचारी यूनियन के प्रधान बिहारी लाल, उपप्रधान हंसराज व सहसचिव गीता देवी ने आरोप लगाया कि छह साल से न तो मजदूरों के पहचानपत्र बने हैं और न ही कानून के अनुसार अवकाश दिया जाता है। उन्होंने बताया कि एक-एक करके हिमाचली मजदूरों को निकाल दिया गया है। उन्हांेने कहा कि एक कर्मचारी का अंगूठा मशीन में आकर कट गया, लेकिन उसको किसी प्रकार की राहत राशि नहीं दी गई। उन्हांेने कहा कि यहां पर न तो ईएसआई और न ही पीएफ काटा जाता है। जब इस विषय में कंपनी के एचआर प्रबंधक सदीक मोहम्मद व प्रोडक्शन मैनेजर विनोद कुमार से संपर्क किया गया, तो उन्होंने सारे आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा कि मजदूर संघ के कुछ नेता उद्योग से कर्मचारी यूनियन का झंडा उतारने के एवज में लाखों रुपए की डिमांड कर रहे थे, जब नहीं मानें, तो उन्हांेने यह बखेड़ा खड़ा कर दिया।
April 2nd, 2011

No comments:

Post a Comment