बद्दी — नगर परिषद बद्दी का पूरा क्षेत्र अब हाइमास्ट लाइट्स से जगमगाएगा। उद्योग विभाग द्वारा बीबीएनडीए के सहयोग से नगर परिषद बद्दी को चार हाइमास्ट लाइटें दी गई हैं, जो नप बद्दी के चार मुख्य प्वाइंट्स पर लगाई जाएंगी। यह जानकारी उद्योग विभाग के सदस्य उप निदेशक तिलकराज शर्मा द्वारा नप बद्दी व उद्योग विभाग की बैठक के दौरान दी। उन्होंने बताया कि यह चार मास्क लाइटें बद्दी-साईं मार्ग पर दावत चौक के पास, वर्धमान चौक पर, लाज धर्म कांटा के पास, व फेस तीन के चौक पर लगाई जाएंगी। इस मौके पर नप बद्दी के अध्यक्ष मदन लाल ने नप बद्दी के अविकसित पार्कों का मुद्दा, जो काफी समय से विचाराधीन था, की बात कही व सदस्य सचिव उद्योग विभाग तिलकराज शर्मा ने इन पाकर्ोें को जल्द ही कुछ उद्योगों द्वारा विकसित कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि इन सभी अविकसित पार्कों को विकसित करने के लिए जिन उद्योगों ने सहमति दिखाई ह,ै उनमें इमामी गु्रप, आईटीसी, पारस, दवा निर्माता एसोसिएशन शामिल है व जल्द ही उपरोक्त उद्योगों द्वारा इन पाकर्ोें का सौंदर्यकरण कर इसे नप बद्दी को सौंप दिया जाएगा। बशर्ते इन पार्कों में पानी की सप्लाई नगर परिषद की होगी। उन्होंने कहा कि इन उद्योगों के साथ नप बद्दी में एक बैठक कर इन्हें पार्क सौंप दिए जाएंगे। इस मौके पर उपनिदेशक तिलकराज शर्मा, नप बद्दी के अध्यक्ष मदन चौधरी उपाध्यक्ष बंत सिंह, वार्ड नंबर नौ के पार्षद संजीव कुमार व कार्यकारी अधिकारी केएल ठाकुर भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment