Friday, 13 May 2011

Baddi में मजदूरों की नारेबाजी

 baddi — औद्योगिक क्षेत्र brotiwala की मीटर बनाने वाली एक कंपनी के 200 के करीब श्रमिकों ने शुक्रवार को श्रम अधिकारी बद्दी के कार्यालय के आगे अपनी मांगों को लेकर प्रबंधकों व ठेकेदारों के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन श्रम निरीक्षक बद्दी को भी सौंपा। प्रदेश इंटक सचिव श्याम ठाकुर, श्रमिक कर्मचारी यूनियन के प्रधान संजीव कुमार, उपप्रधान राजेश, महासचिव नरेश, सहसचिव रविंद्र सिंह, संगठन सचिव राकेश कुमार व कोषाध्यक्ष संजू का कहना है कि उक्त उद्योग में ठेकेदार सभी नियमों को ताक पर रखकर प्रबंधकों के इशारे पर श्रमिकों का सरेआम शोषण कर रहे हैं। श्रमिकों को बिना ट्रांसफर किए हुए एक यूनिट से हटाकर जबरदस्ती दूसरे यूनिट में काम करवाया जा रहा है। ठेकेदार के कर्मचारियों से मशीनों पर, कम्प्यूटर व लाइन में जबरदस्ती काम करवाया जा रहा है। इसके अलावा उद्योग के कर्मचारियों को जो कनवेंयस फोर आफिशियल ड्यूटी के लिए मिलता था, उसे बिना किसी नोटिस के ट्रांसपोर्ट एलाउंस में बदल दिया गया। कंपनी द्वारा कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में भी काफी अंतर किया गया है। सात साल पुराने श्रमिकों को 3150 रुपए व नए श्रमिकों को 3320 रुपए दिए जा रहे हैं। यही नहीं पुराने श्रमिकों को पक्का करना तो दूर की बात प्रबंधक उन्हें बाहर का रास्ता दिखाने की ताक में रहते हैं। उपरोक्त श्रमिकों का कहना है कि उद्योग प्रबंधकों को 72 घंटे का नोटिस दिया गया है, उसके बाद यूनियन द्वारा अपने संघर्ष को तेज किया जाएगा। श्रम निरीक्षक बद्दी पीएस वर्मा का कहना है कि उनके पास उपरोक्त लोगों का ज्ञापन आया है, जो स्थिति पैदा हुई है, वह कम्युनिकेशन गैप की वजह से है । श्रमिकों की समस्याएं जायज हैं व उन्हें आपस में बैठकर निपटा दिया जाएगा।
May 14th, 2011

No comments:

Post a Comment