Saturday, 7 May 2011

सिरमौर के स्कूलों में शिक्षक कम

NAHAN— पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं पच्छाद के विधायक जीआर मुसाफिर ने बताया कि प्रदेश सरकार तबादलांे मंे व्यस्त है तथा राज्य मंे विकास कार्य पूरी तरह ठप पड़े हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार एकमात्र तबादला उद्योग को बढ़ावा दे रही है, जिसके चलते आलम यह है कि जिला सिरमौर के विभिन्न स्कूलों में शिक्षकों के दो हजार से अधिक पद रिक्त हो गए हैं। उन्होंने कहा कि  प्रदेश की जनता धूमल सरकार की जनविरोधी नीतियों से तंग आ चुकी है तथा जनता का मोह पूरी तरह सरकार से भंग हो चुका है। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो प्रदेश सरकार कर्मचारियों के तबादलों में लगी हुई है दूसरी ओर प्रदेश की जनता धूमल सरकार के तबादले की तैयारी कर रही है। श्री मुसाफिर ने कहा कि जिला मुख्यालय स्थित शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय इन दिनों राजनीति का अड्डा बन गया है तथा हमेशा ही शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय मंे भाजपा के छुटभैया नेताओं का जमावड़ा लगा रहता है। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की कि छुटभैया नेताओं द्वारा करवाए जा रहे शिक्षकों के तबादले से पूर्व बच्चों की पढ़ाई को ध्यान में रखा जाए, ताकि जिला के विभिन्न स्कूलों मंे पढ़ रहे छात्रों की पढ़ाई बाधित न हो। श्री मुसाफिर ने बताया कि जिला सिरमौर में विकास की गति पूरी तरह थम गई है। जिला की कुम्मारहट्टी-नाहन, नाहन-हरिपुरधार, सोलन-मीनस, सराहां-राजगढ़ बाया नारग, नाहन-राजगढ़ बाया बड़ूसाहिब, नेशनल हाई-वे 72 कालाअंब-पांवटा साहिब तथा नेशनल हाई-वे 72बी बद्रीपुर-हाटकोटी बाया शिलाई आदि सड़कें इतनी बदहाल हैं कि इन मार्गों पर वाहन चलाना खतरे से खाली नहीं है।
May 8th, 2011

No comments:

Post a Comment