Tuesday, 10 May 2011

पांवटा की रितु जिला में अव्वल

पांवटा साहिब — अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में अव्वल स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करने के लिए स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल प्रांगण में विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मुख्यातिथि पुनीता भारद्वाज पुलिस अधीक्षक जिला सिरमौर ने मेद्यावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। समारोह के दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं व अध्यापकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मानव अपने विचारों को बदलकर समाज में क्रांतिकारी परिवर्तन ला सकता है। गायत्री परिवार के जिला संयोजक प्रताप सिंह चौहान ने इस अवसर पर बताया कि भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा वर्ष 1994 से आयोजित की जा रही है। वर्ष 2010-11 की परीक्षा में हिमाचल के सौ स्कूलों के सात हजार छात्र-छात्राओं ने इन परीक्षाओं में भाग लिया। पांचवीं कक्षा से जमा दो कक्षा तक अलग-अलग वर्गों में आयोजित इस परीक्षा में विद्यार्थियों ने भारतीय संस्कृति व सभ्यता का ज्ञान प्राप्त किया। इस मौके पर जिला स्तर पर जमा दो कक्षा में पांवटा की रितु सैणी प्रथम, साजिया परवीन द्वितीय व सोनिया देवी तृतीय, जमा एक कक्षा से रेखा देवी, नीलम पुंडीर, सपना तोमर, दसवीं से काजल चौहान, अंबोया से शिवानी शर्मा, प्रगति चौहान, नौवीं कक्षा में मोनिका, विशाल, प्रज्ञा चावला, आठवीं कक्षा में शालिनी देवी, प्रियंका चौधरी, शीतल रानी, सातवीं कक्षा में रोबिन, विवेक व पंकज कुमार, छठी कक्षा में आकाश शर्मा, मंजु पुंडीर, महिमा परमार व पांचवीं कक्षा में सोनाली, नीतिका व पार्वती को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान अर्जित करने पर पुरस्कृत किया गया। एसपी सिरमौर पुनीता भारद्वाज ने कार्यक्रम में छात्रों को पुरस्कार देकर नवाजा और उनके सफल भविष्य को लेकर छात्रों को शुभकामनाएं दीं।
May 11th, 2011

No comments:

Post a Comment