दून विधानसभा क्षेत्र के तहत कई गांवों में पानी की समस्या को लेकर दून की विधायक विनोद चंदेल ने विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए। उन्होंने मानपुरा, खरूणी, खैरांवाला, रोहतांवाला, ठेड़ा निचला, ठेड़ा उपरला व शाहपुर को शाहपुर सिंचाई योजना से पानी देने की बात कही। दून विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले गांवों को कई दिनों से पानी की बूंद-बूंद के लिए तरसना पड़ रहा था। पहले उक्त गांवों को शाहपुर पेयजल योजना से पानी मिल रहा था पर कई दिनों से यहां पानी की किल्लत आ रही थी। उपरोक्त गावों का प्रतिनिधिमंडल इसके लिए दून की विधायक विनोद चंदेल से मिला व उन्होंने मौके पर ही अधिकारियेां को निर्देश दिए कि उपरोक्त गावेां क ो इन सभी गावों को शाहपुर सिंचाई येाजना से पानी मुहैया करवाया जाए। विधायक विनोद चंदेल ने कहा कि गर्मीयों में पानी की समस्या को लेकर जल्द ही आईपीएच विभाग के कर्मचारियों की बैठक बुलाई जाएगी व जहां-जहां पानी की किल्लत है उसके लिए
No comments:
Post a Comment