Sunday, 8 May 2011

सिरमौर में आयुष अग्रवाल ने झटका पहला स्थान

नाहन — हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित किए गए जमा दो विज्ञान के परीक्षा परिणाम में जिला सिरमौर के नाहन स्थित प्रदेश के सबसे पुराने स्कूलों में से एक राजकीय शमशेर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के छात्र आयुष अग्रवाल ने 500 में से 454 अंक प्राप्त कर जिला भर में प्रथम स्थान अर्जित किया है। नाहन शहर के दर्शन अग्रवाल व नीलम अग्रवाल के पुत्र आयुष अग्रवाल ने 91 प्रतिशत अंक लेकर जिला में प्रथम स्थान अर्जित कर जहां स्कूल का नाम रोशन किया है, वहीं अपने माता-पिता व स्कूल के प्रधानाचार्य के साथ अपने शिक्षकों का भी मान बढ़ाया है। स्कूल के प्रधानाचार्य सतीश दुग्गल ने बताया कि स्कूल के अन्य छात्र चिराग गर्ग पुत्र डा. आरके गर्ग ने 500 में से 448 अंक लेकर जिला मंे द्वितीय स्थान अर्जित कर स्कूल का नाम रोशन किया है। श्री दुग्गल ने बताया कि स्कूल के कुल 122 छात्रांे में से 53 छात्र प्रथम श्रेणी में उतीर्ण हुए हैं, जबकि 16 छात्र ऐसे हैं जिन्होंने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। स्कूल के छात्र आयुष अग्रवाल व चिराग गर्ग ने बताया कि वह जमा दो के बाद इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं। आयुष अग्रवाल मेकेनिकल इंजीनियर बनना चाहता है।
May 9th, 2011

No comments:

Post a Comment