Saturday, 7 May 2011

कविता ने बनाई शानदार पेंटिंग

himachal pradesh solan newsbaddi — जिला भाषा विभाग एवं संस्कृति विभाग सोलन ने v.r public school baddi के सहयोग से मातृ दिवस पर पेंटिंग, भाषण व पर्यावरण पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए । रेडक्रास की पूर्व संध्या पर आयोजित इस कार्यक्रम में बीबीएन औद्योगिक क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन स्कूलों के छात्रों ने शिरकत की, वहीं कई बच्चों की माताओं ने भी मातृ दिवस पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला भाषा अधिकारी सोलन मधु कौशिक ने की, जबकि वीआर स्कूल की प्राचार्य डा. विष्णु प्रभा विशेष तौर पर उपस्थित हुईं। मधु कौशिक ने सर्वप्रथम बच्चों को अपने संदेश में कहा कि हमें अपनी मां का सबसे ज्यादा ख्याल रखना चाहिए, क्योंकि उसका दर्जा एक गुरु के समान होता है। उसी के सान्निध्य में पल बढ़कर हम जीवन में बडे़ से बड़ा ओहदा पाते हैं तथा बड़ा आदमी बनते हैं। उसके द्वारा संतान के पालन-पोषण में किया गए त्याग का ऋण कोई नहीं चुका सकता। उन्होंने लोगोें से रेडक्रास में बढ़-चढ़कर भाग लेने की बात कही, क्योंकि इसके द्वारा एकत्रित राशि से कई घरों का अंधेरा दूर होता है। इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता में वीआर स्कूल की परिणिता, औरोबिंदो स्कूल की शिवानी, न्यू मॉडल स्कूल की प्रतिभा व औरोबिंदो स्कूल के उत्कर्ष ने बाजी मारी। कंचन को सांत्वना पुरस्कार मिला। पर्यावरण व मातृ दिवस पर आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में वीआर स्कूल की एकता गर्ग, हिमशिखा के शुभम, न्यू मॉडल की छाया व बीएल सेंट्रल पब्लिक स्कूल की नेहा सिंह ने बाजी मारी। जूनियर वर्ग में वीआर स्कूल की कविता गर्ग प्रथम, औरोबिंदो स्कूल की तमन्ना द्वितीय व औरोबिंदो स्कूल की छवि तीसरे स्थान पर रही। इसके अलावा बीएल स्कूल की नविता, वीआर की मुस्कान व काजल ने सांत्वान  पुरस्कार हासिल किए। इस अवसर पर जिला भाषा अधिकारी मधु कौशिक, प्राचार्य विष्णु प्रभा, सुनीता वाजपेयी, सेवानिवृत्त उपनिदेशक शरद जोशी, कवि हेमंत, शुकदेव, आरर्डी, सुरेंद्र, मोना, सीमा इंदीवर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
May 8th, 2011

No comments:

Post a Comment