Monday, 9 May 2011

Nahan में ‘जहां पांव में पायल’

Nahan — जिला मुख्यालय Nahan स्थित राजकीय माध्यमिक पाठशाला कैंट में नवनिर्मित मुख्याध्यापक कक्षा के उद्घाटन के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूली छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर की गई। समारोह में नागरिक सभा के अध्यक्ष दिग्विजय गुप्ता ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि समारोह की अध्यक्षता राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाहन के प्रधानाचार्य उमेश बहुगुणा द्वारा की गई। कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्राओं द्वारा स्वागत गीत हमें स्वदेश की कसम, विकास लाएंगे प्रस्तुत किया गया। तत्त्पश्चात स्कूली छात्राओं ने वंदे् मातरम व स्कूल के छात्र धीरज द्वारा ‘अरे द्वारपालो’ भजन प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई। इसके अतिरिक्त स्कूली छात्राओं द्वारा ‘जहां पांव में पायल’ देश भक्ति गीत पर समूह नृत्य व ‘घुमड़-घुमड़ मोरे घाघरो’ गुजराती नृत्य के अलावा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर स्कूल की मुख्याध्यापिका अंजली देवी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते कहा कि स्कूल मंे शिक्षा के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन से विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ने के साथ उनके अंदर छिपी प्रतिभा उजागर होती है। इस अवसर पर मुख्यातिथि द्वारा मुख्याध्यापिका कक्षा का रीबन काटकर उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र मंे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, जिसमें छठी कक्षा की सपना ठाकुर, रिया रावत, नैना, सुमित, सातवीं कक्षा के आदर्श चौहान, कर्ण कुमार, दिशांत व आठवीं कक्षा के अमन, गौरव, शिवम को शिक्षा के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने पर स्मृति चिन्ह द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षक वर्ग से शोभा, शशीकांता, मनमोहनी, कविता के अतिरिक्त एसएमसी कमेटी के प्रधान आशा कौशिक, सुधीर, अशोक विक्रम आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
May 10th, 2011

No comments:

Post a Comment