Saturday, 26 February 2011

ग्रामीण सशर्त जमीन देने को तैयार

नालागढ़ —  उपमंडल के दभोटा गांव में नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को लेकर ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल अपनी शर्तों सहित जमीन देने को तैयार है। इसके लिए ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को एसडीएम नालागढ़ शुभकरण सिंह से मिला और एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को अपनी शर्तों संबंधी ज्ञापन सौंपा। जिसकी प्रतियां राज्यपाल, उद्योग विभाग के निदेशक, जिलाधीश सोलन व उपनिदेशक उद्योग विभाग नालागढ़ को प्रेषित की है। 171 लोगों द्वारा हस्ताक्षरित इस ज्ञापन में ग्रामीणों का कहना है कि दभोटा गांव के जमीन मालिक भूमि अधिग्रहण की अधिसूचना पर अपनी जमीनें देने के लिए तैयार तो हैं, लेकिन उनकी कुछ शर्तें हैं और यदि सरकार उनकी शर्तों को मानती है, तो वह अपनी जमीन औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के लिए अवश्य देंगे। उन्होंने कहा कि उनकी शर्तें वही हैं, जो पंचायत की एनओसी में लिखी गई हैं। प्रतिनिधिमंडल में आए दरबारा सिंह, ज्वाला राम, सुरमुख सिंह, पूर्व प्रधान हरि सिंह, कर्णबीर, दविंद्र सिंह, ज्ञान चंद, जगतार आदि ने कहा कि उनके गांव की जमीन उपजाऊ है और इसके लिए भूमि मालिकों को अधिक से अधिक मूल्य मिलना चाहिए तथा लोगों की सहमति से ही जमीन की कीमत तय की जाए। उन्होंने कहा कि जिन किसानों की जमीन का अधिग्रहण होना है, उनके परिवार से कम से कम एक सदस्य को रोजगार प्रदान किया जाए। जिन लोगों के मकान भूमि अधिग्रहण क्षेत्र में आते हैं, उन्हें उजाड़ा न जाए और यदि कोई व्यक्ति भूमिहीन होता है, तो उसे गांव में किसी अन्यत्र स्थान पर जमीन दी जाए। उन्होंने कहा कि स्थापित होने वाले उद्योग प्रदूषण रहित होने चाहिए और जिन लोगों की जमीनों में ट्यूबवेल लगे हैं, उन्हें ट्यूबवेलों की कीमत दी जाए। उन्होंने कहा कि जिन भूतपूर्व सैनिकों व किसानों को सरकार ने जमीन लीज पर दी है, उन्हें भी उचित मुआवजा प्रदान किया जाए।
February 27th, 2011

No comments:

Post a Comment