Saturday, 26 February 2011

ठंड से कंपकंपाया सोलन

सोलन —  जिला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में शनिवार सुबह करीब दस वर्षों बाद एक बार फिर बर्फबारी हुई। लोगों ने इस बर्फबारी को अपने कैमरों में कैद किया। वहीं अधिकतर इलाकों में शुक्रवार देर रात्रि से सुबह तक जमकर बारिश भी हुई, जिससे तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है।  वहीं मौसम विभाग ने शिमला, सोलन व सिरमौर के कुछ इलाकों में फिर से बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग का कहना है कि 28 फरवरी से पश्चिम विक्षोभ एक बार फिर से सक्रिय हो चुका है, जिससे समूचे प्रदेश में ठंड का प्रकोप दोबारा शुरू हो जाएगा।  शनिवार सुबह उठते ही कसौली, करोल, चायल और बढ़ोग सहित अन्य कई पहाडि़यों पर बर्फ पाकर लोगों ने अपने दोस्तों से खुशी जाहिर की। मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान शनिवार को 9.3 एमएम बारिश दर्ज की गई है। शनिवार को दिन का तापमान अधिकतम 16.7 तथा न्यूनतम तापमान 3.5 दर्ज किया गया। विभाग के मुताबिक बीते पांच दिनों में न्यूनतम तापमान 1.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। वहीं विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में भी ठंड का प्रकोप जारी रहेगा तथा बारिश की भी संभावना है। विभाग के मुताबिक शिमला, सोलन सिरमौर में आने वाले पांच दिनों में आकाश में बादल रहने की संभावना है।  इन दिनों आर्द्रता में कमी गिरावट आई है, जो अब घटकर 42 से 86 प्रतिशत चल रही है। आने वाले पांच दिनों में जिला सिरमौर में रात्रि के तापमान में गिरावट आएगी तथा ठंड अधिक बढ़ जाएगी। शनिवार को मौसम विभाग द्वारा हवा की गति दो से सात किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई। डा. वाईएस परमार बागबानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी सोलन के मौसम विभागाध्यक्ष डा. केएस वर्मा ने बताया कि आने वाले पहली से दो मार्च के दौरान बारिश की संभावना है।  वहीं उन्होंने कहा कि 28 फरवरी से एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके चलते आने वाले दिनों में प्रदेश ठंड के आगोश में डूबेगा। मौसम विभाग ने बताया कि शनिवार 9.3 बारिश रिकार्ड की गई है। बहरहाल क्षेत्र में शीत लहर का प्रकोप जारी है।
February 27th, 2011

No comments:

Post a Comment