Sunday, 27 February 2011

सिक्योरिटी गार्ड ने फंदा लगाया

नालागढ़ — औद्योगिक कस्बा बरोटीवाला स्थित एक उद्योग में कार्यरत सिक्योरिटी गार्ड ने फंदा लगाकर जान  दे दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। बरोटीवाला पुलिस ने आत्महत्या के इस मामले में कारणों की पड़ताल शुरू करते हुए कई लोगों से पूछताछ की। जानकारी के मुताबिक शनिवार रात्रि रमेश कुमार (21) पुत्र अंगत राम निवासी गांव चहंुआ तहसील भरमौर चंबा ने अपने गले में फंदा लगाकर जान दे दी। वह घटना के वक्त कमरे में अकेला था तथा उसका रूम पार्टनर नाइट ड्यूटी पर गया हुआ था। रमेश ने इसी दौरान छत के पंखे से कपड़े का फंदा बनाकर बांधा और उस पर झूल गया। रमेश स्थानीय उद्योग में बतौर सिक्योरिटी गार्ड तैनात था। रविवार सुबह जब उसका रूम पार्टनर ड्यूटी से वापस आया, तो उसने कमरे में रमेश की लाश झूलती देखी। कमरे के भीतर का यह नजारा देख उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई। स्थानीय पंचायत के उपप्रधान ने इसकी सूचना बरोटीवाला पुलिस को दी, जिस पर तुरंत पुलिस ने घटनास्थल का रुख किया तथा लाश को कब्जे में लेकर मौत के कारणों की पड़ताल शुरू करते हुए लोगों से पूछताछ की। पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में आत्महत्या के पीछे कोई पुख्ता वजह सामने नहीं आई है, उसके साथ काम करने वालों ने भी कोई ऐसी बात जाहिर नहीं की, जिससे यह अंदाजा लग सके कि वह किसी वजह से परेशान था। फिलवक्त पुलिस ने लाश पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुुपुर्द करते हुए बिसरा जांच के लिए फोरेंसिक लैब में भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक बद्दी चंद्रशेखर पंडित ने बताया कि पुलिस हर पहलू को ध्यान में ररखकर तफतीश को आगे बढ़ा रही है।
February 28th, 2011

No comments:

Post a Comment