परवाणू — राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ परवाणू द्वारा देशव्यापी गृह संपर्क अभियान के अंतर्गत स्थानीय नगर की टोली द्वारा जनसंपर्क अभियान छेड़ा गया है। उक्त अभियान के तहत सरकारी व अर्द्ध सरकारी कार्यालयों के अधिकारियों व कर्मचारियों समेत क्षेत्र के लोगों से संपर्क किया गया, जिसमें लोगों को संघ के बारे में हो रहे दुष्प्रचार के बारे में जागरूक किया गया। संघ के नगर कार्यवाह राजकुमार ने बताया कि एक से 28 फरवरी तक जनसंपर्क अभियान चलाकर प्रत्येक व्यक्ति से संपर्क किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि केंद्र की कांग्रेस सरकार संत, मंदिर व संघ को निशाना बनाकर मात्र अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने में लगी हुई है। नगर कार्यवाह राजकुमार ने बताया कि जनसंपर्क अभियान के दौरान भारी संख्या में लोगों का समर्थन मिल रहा है, वहीं लोगों की भी धारणा है कि कांग्रेस कोरी राजनीतिक बातें करके हिंदू समाज को बदनाम करने में लगी हुई है। उन्होंने बताया कि नगर में संपर्क अभियान की दृष्टि से तीन टोलियों की व्यवस्था की गई है। पहली टोली में पवन शर्मा के नेतृत्व में ललित कौशल, पुष्पेंद्र, निर्मल, राजन, राकेश, दूसरी टोली में प्रमुख जगदीश भाटिया, विजय वर्मा, प्रकाश वर्मा, अंशु शर्मा, राम भगवान, तीसरी टोली में प्रमुख प्रमोद शर्मा, राजू पुनिया, यूएस मंडियाल व मयंक शर्मा हैं।
February 28th, 2011
No comments:
Post a Comment