Saturday, 26 February 2011

गगन-स्वाति बेस्ट एथलीट

नालागढ़ — बद्दी यूनिवर्सिटी ऑफ इमर्जिंग साइंसिज टेक्नोलॉजी की सालाना स्पोर्ट्स मीट में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने जमकर अपने हुनर का प्रदर्शन किया।  शुक्रवार देर शाम संपन्न हुई स्पोर्ट्स मीट में रेड्डी दवा उद्योग के प्लांट हैड रविंद्र गोयल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने स्पोर्ट्स मीट में विजयी खिलाडि़यों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने अपने संबोधन में बद्दी यूनिवर्सिटी प्रबंधन द्वारा छात्रहित में किए जा रहे कार्यों को सराहा तथा कहा कि विद्यार्थी जीवन में खेलकूद गतिविधियों की अहम भूमिका है।  इससे युवाओं में जहां स्वस्थ प्रतियोगिता की भावना पैदा होती है, वहीं उनके अंदर के हुनर को भी निखारने में मद्द मिलती है। बद्दी यूनिवर्सिटी के उपकुलपति एके सहजपाल ने अपने संबोधन में स्पोर्ट्स मीट में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों की सराहना की तथा कहा कि बद्दी यूनिवर्सिटी यहां अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को संपूर्ण विकास  देती है। उन्होंने कहा कि हमारी सभी युवा खिलाडि़यों की उपलब्धियों पर नजर है। इनसे न केवल अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को प्रेरणा मिलेगी, वहीं हमें भी इनकी उपलब्धियों से गर्व का अनुभव होता है। स्पोर्ट्स मीट के दूसरे दिन थ्री लेग रेस, डिस्कस थ्रो व म्यूजिकल चेयर जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। दो दिवसीय स्पोर्ट्स में आयोजित चैस प्रतियोगिता में माधवी वैद्य , बुद्धि सिंह ठाकुर बेस्ट प्लेयर घोषित किए गए, जबकि टेबल टेनिस में मंजु , पार्थ, कैरम बोर्ड में सुजाता, अभिषेक शर्मा, बास्केटबाल में आकांक्षा ठाकुर , अविनेश जसपाल   बेस्ट प्लेयर रहे। इस दौरान फुटबाल में नवद्रि सिंह ठाकुर को बेस्ट प्लेयर के सम्मान से नवाजा गया, जबकि साहिल सिंह परमार बेस्ट गोल कीपर, हिमांशु भारद्वाज वालीबाल में तथा मनीष ठाकुर, वीरेंद्र मोदगिल बैडमिंटन प्रतियोगिता में बेस्ट प्लेयर रहे। इसके अलावा दो दिवसीय स्पोर्ट्स मीट में गगन और स्वाति शर्मा को बेस्ट एथलीट, अंकित धीमान और स्वाति सचदेव को बेस्ट प्लेयर ऑफ दि मीट तथा सुखदेव हाउस को बेस्ट हाउस के सम्मान से नवाजा गया। समापन समारोह का आकर्षण फैकल्टी और छात्रों के बीच हुआ क्रिकेट मैच रहा। बहरहाल खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान खिलाडि़यों ने प्रतिभा का भरपूर प्रदर्शन किया।
February 27th, 2011

No comments:

Post a Comment