परवाणू — औद्योगिक क्षेत्र परवाणू में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। यहां के सेक्टर-तीन के समीप शिवालिक एग्रो उद्योग के सामने शिमला-कालका हाई-वे पर एक ट्रक द्वारा राहगीर को कुचल दिया गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया है, वहीं मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह शिमला-कालका हाई-वे पर ट्रक जो सोलन से परवाणू की तरफ आ रह था, ने पैदल जा रहे 35 वर्षीय व्यक्ति को कुचल दिया। यह सड़क हादसा इतना दर्दनाक था कि मृतक का चेहरा पहचाना नहीं जा रहा है, क्योंकि उसका चेहरा बुरी तरह पिचक गया है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। परवाणू के डीएसपी राजेश छाबड़ा ने मामले की पुष्टि की है।
February 27th, 2011
No comments:
Post a Comment