Wednesday, 2 March 2011

हिमाचल को 15 तक सताएगी सर्दी

शिमला — प्रदेश में छह जिलों पर मौसम के लिहाज से आगामी 48 घंटे भारी पड़ेंगे। मौसम विभाग ने लाहुल-स्पीति, किन्नौर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू-मनाली तथा शिमला में मूसलाधार वर्षा तथा भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की है।  प्रदेश के कबायली क्षेत्रों में बर्फीला तूफान चलने को भी चेताया है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक किन्नौर तथा लाहुल-स्पीति के साथ लगते कुल्लू, मनाली, चंबा, कांगड़ा व शिमला में मूसलाधार वर्षा होगी। इस प्रकार प्रदेश के आधे भाग पर ठंड की भारी मार पड़ने वाली है। बुधवार को प्रदेश के कल्पा, केलांग, किन्नौर, लाहुल-स्पीति, ऊपरी शिमला, मनाली, भरमौर तथा कांगड़ा की धौलाधार पहाडि़यों पर ताजा हिमपात दर्ज किया गया है, जबकि राजधानी शिमला तथा मैदानी क्षेत्रों में हल्की से दरमियाना वर्षा रिकार्ड की गई है। बुधवार को प्रदेश भर में मौसम का मिजाज काफी सर्द दिखा। शिमला में आगामी 48 घंटों के भीतर बारिश के साथ बर्फ गिरने की संभावना व्यक्त की गई है। दिसंबर से ठंड की मार झेल रहे प्रदेशवासियों को 15 मार्च से पहले ठंड से निजात दिखती नजर नहीं आ रही है। यहां पर सर्द मौसम अभी और लोगों को सताएगा। आधे प्रदेश पर मौसम की जबरदस्त मार पड़ने वाली है। इस प्रकार देखा जाए, तो जैसे-जैसे सर्दी के दिन गुजरते जा रहे हैं, प्रदेश में ठंड अपना असर दिखाना शुरू कर रही है।  बुधवार को प्रदेश में न्यूनतम तापमान औसतन चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिससे रह-रहकर लोगों को ठंड का एहसास होता रहा। फिलहाल जाती हुई सर्दी ने प्रदेशवासियों को सताना शुरू कर दिया है।
March 3rd, 2011
 

No comments:

Post a Comment